काशीपुर: नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट आज से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. भट्ट ने रोड शो से अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. कुमाऊं के बाजपुर से शुरू हुआ रोड शो काशीपुर पहुंचा, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अजय भट्ट 25 मार्च को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे.
वोटर्स को लुभाने के लिए अजय भट्ट ने किया रोड शो. पढ़ें-मनीष खंडूड़ी के सहारे गढ़वाल सीट जीतना कांग्रेस की गलतफहमी: तीरथ सिंह रावत
बता दें कि गुरुवार शाम को बीजेपी में लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें उत्तराखंड को पांचों प्रत्याशियों को नाम शामिल थे. पार्टी ने दिग्गज नेता भगत सिंह कोश्यारी का टिकट काटते हुये इस बार नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से भट्ट पर भरोसा जताया है.
अपने नाम की आधिकारिक घोषणा होते ही अजय भट्ट वोटरों को लुभाने में जुट गए हैं. नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र में रोड-शो के जरिए जनता के बीच जा रहे हैं और अपनी सरकार की उपलब्धियों गिना रहे हैं. काशीपुर के बाद अजय भट्ट जसपुर और कालाढूंगी होते हुए हल्द्वानी जाएंगे.
वहीं, इस बीच अटकलें हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलराज पासी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस पर अजय भट्ट ने कहा है कि ये केवल अफवाहें हैं. पासी पार्टी के बड़े नेता हैं वो पूरी पार्टी की कमान संभालेंगे. बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है.