उत्तराखंड

uttarakhand

दिलबर नेगी के परिवार से मिले अजय भट्ट, परिजनों को दी सांत्वना

By

Published : Mar 10, 2020, 4:45 PM IST

दिल्ली में अजय भट्ट ने दंगे में मारे गए दिलबर नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी.

Ajay Bhatt
दिलबर नेगी के परिजनों से मिले अजय भट्ट

रुद्रपुर: नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय सीट से सांसद अजय भट्ट ने दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली का दौरा किया. इस दौरान अजय भट्ट ने दंगे में मारे गए उत्तराखंड के युवक दिलबर नेगी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी. इस दौरान सांसद अजय भट्ट उस जगह भी गए, जहां दिलबर नेगी की बेरहमी से हत्या की गई थी.

दिलबर नेगी के परिजनों से मिले अजय भट्ट

अजय भट्ट ने स्थानीय लोगों से शांति और सद्भाव के साथ रहने की अपील की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सकें. दिलबर नेगी के परिजनों से बातचीत में सांसद अजय भट्ट ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उत्तराखंड की जनता और जनप्रतिनिधियों से दिलबर नेगी के परिजनों की मदद करने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें:यहां बंदरों को भगाने के लिए भालू बन रहे ITBP के जवान

बता दें कि दिल्ली के दंगों के दौरान ब्रह्मपुरी इलाके में दिलबर नेगी नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. दिलबर का शव शिव विहार के अनिल स्वीट हाउस में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हत्या के आरोपी शाहनवाज को भी गिफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details