रुद्रपुरःकेंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान भट्ट बीजेपी से बागी हो कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल को मनाने भी पहुंचे. दोनों की बंद कमरे में मुलाकात हुई. उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की. वहीं, उधम सिंह नगर में 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं.
बैठक से उठकर चलते बने ठुकरालःकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विधायक राजकुमार ठुकराल से मुलाकात कर उनसे नामांकन वापस लेने का आग्रह किया, लेकिन विधायक/निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल बैठक से उठ कर चलते बने. जिसके बाद अजय भट्ट चुनाव कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी दिया.
ये भी पढ़ेंःनामांकन वापसी के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस, लालकुआं में नहीं माने बागी
कांग्रेस और बीएसपी के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिलःइस दौरान कांग्रेस और बीएसपी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. उन्होंने कहा कि बगावत कर चुनाव लड़ रहे लोगों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. बीजेपी के साथ जुड़ने के लिए अन्य पार्टियों से लोग आ रहे हैं. आज ही दर्जनों लोग बीजेपी से जुड़े हैं. बीजेपी के पक्ष में बयार बह रही है. इस बार बीजेपी 60 पार कर दोबारे सत्ता में काबिज होगी.
उधम सिंह नगर में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापसः उधम सिंह नगर के 9 विधानसभाओं में 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं. अब 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग की ओर से सिंबल दे दिया गया है. किच्छा विधानसभा में सबसे ज्यादा 12 प्रत्याशी मैदान में खड़े हैं.
ये भी पढ़ेंःनामांकन वापसी: कई रूठे नेताओं को मनाने में सफल हुई BJP, पूरे प्रदेश से इतने प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम
रुद्रपुर विधानसभा सीट से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस किया है तो वहीं, किच्छा विधानसभा सीट से कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय नामांकन करा चुके प्रत्याशी हरीश पनेरू और निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जसपुर विधानसभा सीट से 1, काशीपुर विधानसभा सीट से 3, सितारगंज विधानसभा सीट से 1, नानकमत्ता विधानसभा सीट से 2, खटीमा से 2 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए हैं.
इन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस
- जसपुर विधानसभा सीट- मोहम्मद आसिफ
- काशीपुर विधानसभा सीट-सुधा डोवरियाल, स्वाति कंबोज, उर्वशी बाली
- रुद्रपुर विधानसभा सीट- कमलेश कोली, संजय ठुकराल
- किच्छा विधानसभा सीट- रानी कौर, हरीश पनेरु
- सितारगंज विधानसभा सीट- सीमा जयसवाल
- नानकमत्ता विधानसभा सीट- पूजा राना, दिनेश सिंह
- खटीमा विधानसभा सीट- कविता, भुवन चंद्र कापड़ी, जसनजोत कौर
किस विधानसभा में कितने प्रत्याशी
- जसपुर विधानसभा सीट- 10
- काशीपुर विधानसभा सीट- 8
- बाजपुर विधानसभा सीट- 6
- गदरपुर विधानसभा सीट- 6
- रुद्रपुर विधानसभा सीट- 9
- किच्छा विधानसभा सीट- 12
- सितारगंज विधानसभा सीट- 7
- नानकमत्ता विधानसभा सीट- 6
- खटीमा विधानसभा सीट- 8