रुद्रपुर:सांसद अजय भट्ट ने आज उधम सिंह नगर जिला अस्पताल को सांसद निधि से 22 लाख की एम्बुलेंस जनता को समर्पित की. इस एम्बुलेंस में दो वेंटिलेटर के साथ ही अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. जिससे गम्भीर मरीजों को बचाया जा सकता है.
आज उधम सिंह नगर दौरे पर रहे सांसद अजय भट्ट ने जिला चिकित्सालय में 22 लाख की हाईटेक एम्बुलेंस का शुभारंभ किया. इस दौरान जिलाधिकारी एडीएम और जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस हाईटेक एंबुलेंस में दो वेंटिलेटर लगाए गए हैं, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस में लगाये गये हैं.