उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की बेटियों ने संभाला चुनावी मैदान, जनता के बीच जाकर मांगे वोट - उत्तराखंड न्यूज

17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों बेटियां पिता को जिताने के लिए दिन रात चुनाव प्रचार में जुटीं हैं.

अजय भट्ट की बेटियों ने मांगे पिता के लिए वोट

By

Published : Apr 2, 2019, 2:55 AM IST

खटीमा:नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर दो दिग्गज आमने-सामने हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव प्रचार के एक बात कॉमन है. कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के दोनों बेटों ने पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों बेटियां भी चुनावी अखाड़े में उतरकर पिता के लिए वोट मांग रही हैं.

पढ़ें- 'एकलू वानर' टैगलाइन को भुनाने में जुटे हरीश रावत, रोज जा रहे मंदिर और पढ़ रहे हनुमान चालीसा

11 अप्रैल को 17वीं लोकसभा के लिए मतदान होना है. ऐसे में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की दोनों बेटियां पिता को जिताने के लिए दिन रात चुनाव प्रचार में जुटीं हैं. अजय भट्ट की बड़ी बेटी मेघा भट्ट सितारगंज विधानसभा में पहुंचीं और अपने पिता के लिए वोट मांगे, तो वहीं छोटी बेटी निधि भट्ट ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सितारगंज में जगह-जगह घूम कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

इस दौरान मीडिया से मुखाबित होते हुए दोनों ने कहा कि जनता नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इसलिए बीजपी को जनता वोट देगी. उन्होंने कहा कि पीएम ने राज्य की जनता को सम्मान देने के लिये राज्य में पांचवा धाम सैनिक धाम बताया है और जनता इस सम्मान का मान रखते हुए बीजेपी को राज्य की पांचों सीटें देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details