उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां, कहा- देशहित में उठाए ऐतिहासिक कदम

अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पीएम ने देशहित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

Ajay Bhatt counts Modi government achievements
अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां

By

Published : Jun 6, 2020, 4:10 PM IST

रुद्रपुर: मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर सांसद अजय भट्ट ने प्रेस वार्ता के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अजय भट्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से धारा-370, 35ए, तीन तलाक और लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज पीएम मोदी देकर देश को नया आयाम दिया है.

अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाना, तीन तलाक की प्रथा को खत्म करना, सीएए के साथ-साथ कोरोना काल में भारत को आत्मनिर्भर बनाने हेतु 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज देकर देश के विकास को नया आयाम दिया है.

अजय भट्ट ने मोदी सरकार 2.0 की गिनाई उपलब्धियां.

अजय भट्ट ने कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद पर करारा प्रहार कर रही है. जिसकी वजह से आतंकवादियों की कमर टूट गई है. मोदी सरकार ने वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब किया है, जिसकी वजह से हर जगह पाकिस्तान की निंदा हो रही है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगति के पथ पर चल रहा है. कोरोना की वजह से विश्व की महाशक्तियों वाले देशों की हालत खराब है. वहीं मोदी सरकार के प्रयासों से भारत ने कोरोना पर काफी नियंत्रण किया है. मोदी सरकार के प्रयासों की तारीफ WHO भी कर चुका है. वहीं प्रवासियों को वापस भेजने के लिए सरकार की तरफ से चलाई गई ट्रेनों के लिए 85 फीसदी पैसा केंद्र सरकार द्वारा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:नैनीताल: अंकित ने छोड़ी लाखों की नौकरी, खेत में उगाई 'कामयाबी' की फसल

उज्ज्वला योजना के तहत भारत सरकार 8 करोड़ घरों तक सिलेंडर पहुंचा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी कैंटीन के माध्यम से 19 करोड़ 28 लाख खाने के पैकेट वितरित किए हैं. भारत सरकार द्वारा एक देश-एक राशन कार्ड लागू किया गया है. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा कानून पास कर सड़क हादसों में भी लगाम लगाई है.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, वो पूरे हो रहे हैं. मोदी सरकार-2 के एक साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव पर अजय भट्ट ने कहा कि हमारे सैनिकों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ऐसे में लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details