काशीपुरःजसपुर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. समाजसेवी अजय अग्रवाल आम आदमी पार्टी को छोड़कर बहुजन पार्टी में शामिल हो गए हैं. बकायदा बसपा ने उन्हें प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. अजय अग्रवाल ने जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी को झटका दिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है. बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने यह कहकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है कि जसपुर से बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है.
दरअसल, वरिष्ठ समाजसेवी अजय अग्रवाल बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं. जसपुर में काशीपुर रोड स्थित संधू होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम और डॉक्टर मेघराज सिंह जराबरे ने पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. साथ ही उन्हें जसपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया.
बसपा में शामिल हुए अजय अग्रवाल. ये भी पढ़ेंःBSP का दावा, बीजेपी-कांग्रेस को बहुत देख लिया, अब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार
बसपा नेता मेघराज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने काशीपुर से गगन कंबोज और जसपुर से अजय अग्रवाल को बसपा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इन दोनों पार्टियों से त्रस्त है और आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी. प्रदेश की जनता अब बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने जा रही है.
वहीं, जसपुर से घोषित बसपा प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर आज वो पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जसपुर में दोनों विधायकों ने बारी-बारी से लूटने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंःBJP नेता सुबोध राकेश ने छोड़ा पार्टी का साथ, बसपा में हुए शामिल
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता से अपील करते हुए कहा कि 14 फरवरी को जसपुर के विकास के लिए बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करें. वहीं, जसपुर विधानसभा सीट के परिपेक्ष में जानकारों का भी मानना है कि पहली बार बसपा से चुनाव लड़ रहे अजय अग्रवाल बीजेपी और कांग्रेस के समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं.