रुद्रपुर: सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विवि के कुलपति और डीन के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की बात कही.
कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उधमसिंहनगर के दौरे के दौरान पंतनगर में जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. उन्होंने विश्वविद्यालय के नाहेप परिसर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ ही म्यूजियम का निरीक्षण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति और महाविद्यालयों के डीन के साथ समीक्षा बैठक की. 3 घंटे चली बैठक में विश्वविद्यालय में पढ़ाई के गिरते स्तर पर नाराजगी जताई.