उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टीडीसी को घाटे उभारने का कृषि मंत्री गणेश जोशी का प्लान, निगम की संपत्ति बेचने पर किया जा रहा विचार - तराई बीज निगम

सरकार तराई बीज निगम (टीडीसी) को घाटे से उभारने की हर संभव कोशिश में लगी हुई है. इसी को लेकर मंगलवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) ने टीडीसी (Tarai Beej Nigam TDC) के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही कृषि मंत्री गणेश जोशी ने टीडीसी की संपत्ति बेचने पर भी विचार किया.

Agriculture Minister Ganesh Joshi
Agriculture Minister Ganesh Joshi

By

Published : Aug 9, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 7:48 PM IST

रुद्रपुर:कृषि मंत्री गणेश जोशी (Agriculture Minister Ganesh Joshi) मंगलवार को उधमसिंह नगर पहुंचे. यहां उन्होंने पंतनगर में टीडीसी (तराई बीज निगम) के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में टीडीसी को घाटे से कैसे उबारा जाए, इस पर चर्चा हुई. कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार टीडीसी (Tarai Beej Nigam TDC) को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 103 डिफॉल्टर एजेंटो से 22 करोड़ रुपए वसूली की जाए. सरकार की तरफ से भी टीडीसी को घाटे से उभारने के लिए अनुदान दिया जाएगा. बैठक से पहले उन्होंने टीडीसी के गोदाम का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में बीज प्रमाणिक विभाग और टीडीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की.

टीडीसी को घाटे उभारने का कृषि मंत्री गणेश जोशी का प्लान
पढ़ें- UKSSSC paper leak: उत्तराखंड STF ने एग्जाम कंट्रोलर से की घंटों पूछताछ, 8 भर्ती परीक्षाओं पर लगी रोक

वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यदि जरूर पड़ी तो टीडीसी को घाटे से उभारने के लिए उसकी संपत्ति को बेचा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गेहूं और धान के अलावा दलहन के बीज पर भी काम किया जाए. साथ ही ऑर्गेनिक बीज पर भी फोकस किया जाए.

Last Updated : Aug 9, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details