रुद्रपुर:सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी आज (23 मई) रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पंतनगर कृषि विवि, मंडी और टीडीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, आय बढ़ाने के कामों पर किया सवाल तो बगलें झांकने लगे अफसर - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को रुद्रपुर में पंतनगर कृषि विवि, मंडी और टीडीसी के अधिकारियों की जमकर क्लास ली. इस दौरान जब कृषि मंत्री गणेश जोशी ने जब अधिकारियों के कुछ सवाल किए तो वे बगलें झांकते हुए नजर आए.
समीक्षा बैठक के दौरान कुछ गड़बड़ियां भी कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने आई, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई. साथ ही तल्ख तेवरों में अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दी. मंत्री ने अधिकारियों से जब टीडीसी को घाटे से उबारने के लिए क्या किया और बीज बिक्री बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों पर पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे.
उन्होंने अधिकारियों से मंडियों की आय बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाकर उस पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वे जल्द दोबारा आएंगे और दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा लेंगे. उन्होंने चेताया कि अगर किसी भी स्तर से लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.