उधम सिंह नगर: किच्छा नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 16 में एक व्यक्ति ने लंबे समय से कृषि विभाग की भवन और जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया था. जिसके चलते एसडीएम कार्यालय ने एक महीने पहले उसे जमीन खाली करने का नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बाद भी उसने भवन और जमीन खाली नहीं की. आज जिला कृषि विभाग की टीम ने तहसील प्रशासन और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर भवन को सील कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
कृषि विभाग की जमीन पर किया था कब्जा, प्रशासन के कराया खाली
महेंद्र भोज पुत्र मोहन भोज ने कई सालों से जिला कृषि विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ था. जिसे आज विभाग ने सील कर लिया है.
जिला कृषि विभाग की जमीन पर पिछले कई सालों से महेंद्र भोज पुत्र मोहन भोज ने कब्जा किया हुआ था. जिसे विभाग ने कई बार नोटिस जारी किया था. लेकिन मोहन के लंबे समय से नोटिस को नजरअंदाज करने पर जिला कृषि विभाग की टीम तहसील प्रशासन और पुलिस बल के साथ उसके घर पहुंची.
मौके पर पहुंचकर मालूम हुआ कि मोहन को विभाग के आने की भनक लग गई थी और वह घर में ताला लगातर मौके से फरार हो गया. कृषि विभाग ने बताया कि ताला पाकर उन्होंने घर और जमीन दोनों को ही सील कर दिया है. जल्द ही मामले की कार्रवाई की जाएगी.