उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया पॉली हाउस, घर की छतों पर तैयार हो सकेंगी सब्जियां - रुद्रपुर हिंदी समाचार

पंतनगर के कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने एक छोटा पॉली हाउस तैयार किया है. जिसमें ड्रिप एरिगेशन के माध्यम से बिना रासायनिक खादों के सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है.

Rudrapur
षि वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया पोली हाउस

By

Published : Mar 24, 2021, 4:09 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने मकान की छत पर सब्जी उत्पादन करने के लिए छोटा पॉली हाउस तैयार किया है, जिसमे ड्रिप एरिगेशन के माध्यम से बूंद-बूंद पानी से सींचकर सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है. ऐसे में अब शहरवासी इस तकनीक से अपने घर की छतों पर सब्जी उगाकर ताजी सब्जियों का स्वाद ले सकेंगे.

कृषि वैज्ञानिकों की टीम ने तैयार किया पॉली हाउस

दरअसल, पंतनगर के वैज्ञानिकों की टीम ने एक छोटा पॉली हाउस तैयार किया है, इस पॉली हाउस की खासियत यह है कि इसके टेम्प्रेचर को मैनेज करने के लिए एसी और कूलर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. इस पॉली हाउस को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसके ऊपरी भाग से गर्म हवा निकलने के लिए जाली और ताजी हवा भीतर आने के लिए निचले स्तर पर जाली लगाई गई है. साथ ही पॉली हाउस में विशेष प्रकार की पॉलीथीन का प्रयोग किया गया है, जो कि उसके अंदर का तापमान खुद ही मेंटेन करेगा.

ये भी पढ़ें: 80 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे हैं उत्तराखंड TET की परीक्षा

वहीं, वैज्ञानिकों की मानें तो इस पॉली हाउस में किसी भी प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जा सकेगा. साथ ही पॉली हाउस में ड्रिप एरिगेशन के माध्यम से पानी की बूंद-बूंद से पेड़ से अधिक उत्पादन लिया जा सकता है. पौधों को पानी के माध्यम से पोषक तत्वों को पहुंचाया जा सकेगा. इसके लिए सोलर पंप का इस्तेमाल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details