उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बच्चे की मौत के बाद बृजेश हॉस्पिटल पर फूटा गुस्सा, कोतवाली का घेराव - aggrieved family with dead body gheraoed ramnagar kotwali

रामनगर में बच्चे की ऑपरेशन के बाद मौत से गुस्साए लोगों ने कोतवाली का घेराव किया. गुस्साए लोग बृजेश हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

रामनगर
परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव

By

Published : Sep 15, 2020, 8:25 AM IST

Updated : Sep 15, 2020, 1:06 PM IST

रामनगर: 2 दिन पूर्व पेट दर्द की शिकायत पर कृष्णा पोखरियाल (10 वर्षीय) को रामनगर के बृजेश असप्ताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी आंत फटने की बात कर ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के बाद कृष्णा को होश नहीं आने पर उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया. परिजन जब उसे लेकर काशीपुर के सहोता अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने बच्चे का शव एंबुलेंस में रखकर रामनगर कोतवाली का घेराव किया. ये लोग बृजेश हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया कोतवाली का घेराव

पुलिस शव को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए ले गई. लेकिन परिजनों द्वारा रामनगर के अस्पताल पर संदेह जताने की वजह से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हल्द्वानी ले जाया गया. परिजनों ने प्रशासन से अनुमति लेकर बेस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में 4 छात्रों के साथ रैगिंग, दोषी डॉक्टर पर लगा जुर्माना

पोस्टमॉर्टम होने के बाद परिजन हल्द्वानी से शव लेकर रामनगर कोतवाली पहुंचे और बृजेश अस्पताल को बंद करने के साथ ही उस पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे. मृतक के परिजन मोहन चंद्र जोशी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी को लेकर भी हमें कई धक्के खाने पड़े. हम लोग बच्चे का पीएम करवाकर हल्द्वानी से शव को सीधा रामनगर कोतवाली लेकर पहुंचे है. यहां कहा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा एक टीम गठित की जाएगी जो जांच करेगी.

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अगर 3 दिन में अस्पताल के खिलाफ मुकदमा और कार्रवाई नहीं होती तो हम धरने पर बैठ जाएंगे. हमारी मांग है कि अस्पताल को बंद किया जाए. इससे पहले भी अस्पताल में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. आगे ऐसा किसी के साथ ना हो इसलिए इस अस्पताल पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Sep 15, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details