काशीपुरःउधमसिंह नगर के काशीपुर में लॉकडाउन के दौरान ऑटो की किस्त न देने पर फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने ऑटो स्वामी के साथ मारपीट कर दी. पीड़ित ऑटो स्वामी की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
आईटीआई थाना क्षेत्र के राजू श्रीवास्तव ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर में बताया कि बीते दिनों एक ऑटो फाइनेंस से किस्तों पर लिया था. इसकी किस्त लगभग 8 हजार रुपये प्रति महीना है. शुरुआत में कुछ महीनों तक किस्त दी गई, लेकिन उनके बाद लॉकडाउन लगने के कारण किस्तों का समय से भुगतान नहीं किया जा सका.