खटीमा: भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हिंसक झड़प में सोमवार रात भारतीय सेना के एक अधिकारी सहित 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसपर खटीमा में युवाओं में खासा आक्रोश है. युवाओं ने चीन के इस कृत्य पर भारतीय सेना द्वारा करारा जवाब देने की बात कही. साथ ही युवाओं ने नाराजगी जताते हुए चीन का झंडा जलाया और चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
चीन की इस कायरता भरी हरकत से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं उधम सिंह नगर के खटीमा में भी स्थानीय लोगों और व्यापारियों का भी चीन के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है. चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए युवाओं ने चीन का झंडा जलाया. युवाओं ने चीन के झंडे को अपने पैरों के नीचे रौंदकर अपने गुस्से का इजहार किया. वहीं इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.