उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार के आदेश पर खुले महाविद्यालय, मास्क-सैनिटाइजर लाएंगे छात्र - रुद्रपुर हिंदी समाचार

प्रदेश सरकार के आदेश के आज से सभी कॉलेज खुल गए हैं. छात्रों को मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल साथ में लाना अनिवार्य किया गया है.

rudrapur
प्रदेश सरकार के आदेश पर खुले महाविद्यालय

By

Published : Mar 1, 2021, 3:02 PM IST

रुद्रपुर: कोरोना काल के पूरे एक साल बाद आज से सरकार द्वारा सभी महाविद्यालय खोल दिए गए हैं. महाविद्यालय में ऑफ लाइन पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है. एक साल बाद कॉलेज पहुंचे छात्र-छात्राओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला है.

प्रदेश सरकार के आदेश पर खुले महाविद्यालय

प्रदेश सरकार ने एक साल से बंद चल रहे सभी डिग्री कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह महाविद्यालय में आज से सभी क्लासें शुरू कर दी गई हैं. कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले प्रत्येक छात्र-छात्रा को मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल साथ में लाना अनिवार्य किया गया है. अब तक कॉलेजों में सिर्फ प्रैक्टिकल देने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जा रहा था लेकिन अब सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सांस्कृतिक महोत्सव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने की शिरकत, महिलाओं के साथ किया हारुल नृत्य

हालांकि इससे पहले सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई करने में उनको काफी मुश्किल हो रही थी. प्रदेश सरकार की अनुमति के बाद आज से ऑनलाइन क्लास बंद कर ऑफलाइन क्लासें शुरू करा दी गईं हैं. ऐसे में अब छात्रों को पढ़ाई करने में काफी सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details