रुद्रपुर:एमवी एक्ट में बदलाव के बाद उपसंभागीय प्रवर्तन दल एक्शन मोड में है. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में प्रवर्तन दल द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. परिवहन नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों का चालान किया जा रहा है.
19 दिनों में प्रवर्तन दल ने 439 वाहनों पर जुर्माना लागाया . यह भी पढ़ें-गोदाम में अज्ञात महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
उप संभागीय कार्यालय से मिले आकड़ों के अनुसार 19 दिनों में प्रवर्तन दल ने 439 वाहनों पर जुर्माना लागाया . जिसमें से 335 वाहनों का चालान जबकि 104 वाहनों को सीज किया गया है. दोनों ही मामलों में अब तक विभाग द्वारा 16 लाख 25 हजार रुपये का राजस्व भी प्राप्त किया गया है.
यह भी पढ़ें-रुद्रपुर में दिल दहला देने वाली घटना, पति ने टुकड़ो में तब्दील की जीवन संगनी
वहीं, प्रवर्तन दल के इंचार्ज एआरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि 1 सितंबर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है जो यातयात के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-चाइनीज मांझा बन रहा पक्षियों का काल, बेजुबानों की जान पर पतंगबाजी पड़ रही भारी
सैनी ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा एमवी एक्ट में बदलाव कर भारी जुर्माने के बाद लोगों मे सुधार आया है. अब सड़कों पर लोग दो पहिया वाहन चलाते वक्त डबल हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगा रहे हैं.