उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में उतरे अधिवक्ता, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - News Opposing Citizenship Law in Jaspur

नागरिकता कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर जसपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

जसपुर में नागरिकता कानून का विरोध न्यूज News Opposing Citizenship Law in Jaspu
नागरिकता कानून का विरोध

By

Published : Dec 27, 2019, 10:02 PM IST

जसपुर: देशभर में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर पिछले दिनों हुए हंगामे और बवाल का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जताया. साथ ही अपनी मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा है.

अधिवक्ताओं ने किया नागरिकता संसोधन कानून का विरोध.

जसपुर तहसील में अधिवक्ताओं ने नागरिकता संसोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में नारे भी लगाए. साथ ही प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू इस कानून को काला कानून करार देते हुए इसे शीघ्र वापस लेने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें:भाकियू का उत्तम शुगर मिल के बाहर प्रदर्शन, स्थानीय किसानों को ज्यादा पर्ची देने की मांग

वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाम साबिर ने कहा कि हमारी मौजूदा सरकार ने संविधान के अनुच्छेद-14 का उल्लंघन करते हुए देश विरोधी कानून बनाया है. जिसे सरकार को जल्द से जल्द वापस ले लेना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details