काशीपुर: पुलिस द्वारा दो साल पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा किये जाने पर अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन टीम की सरहाना की है. ऐसे में एएसपी कार्यालय में टैक्स बार के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
बता दें कि 2 वर्ष पूर्व काशीपुर के एक एडवोकेट मयंक गुप्ता के यहां चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी. लंबे समय के बाद चोरी की घटना में लिप्त सभी आरोपियों को पुलिस ने चोरी के माल से साथ गिरफ्तार दिया.