उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिवक्ताओं ने की काशीपुर को जिला घोषित करने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर काशीपुर को जल्द जिला बनाने की कार्रवाई नहीं होती है तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.

kashipur
काशीपुर को जिला घोषित करने की मांग

By

Published : Mar 7, 2021, 10:36 AM IST

काशीपुर: बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह और सचिव संदीप सहगल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कोर्ट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.

काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने मांग की है कि काशीपुर को जल्द जिला बनाया जाए. अधिवक्ताओं का कहना है कि काशीपुर जिला बनने के सभी मानकों को पूरा करता है और यहां की जनता की सुविधा को देखते हुए काशीपुर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर लगा विराम, दिनभर का घटनाक्रम खड़े कर गया कई सवाल

अधिवक्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और राजनैतिक संगठनों की ओर से काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग उठती रही है. वहीं, अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर काशीपुर को जल्द जिला बनाने की कार्रवाई नहीं होती है तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details