काशीपुर:उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना को लेकर राज्यभर में कर्फ्यू लगाया गया है. कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक सामाग्री की दुकानों को छोड़ सभी दुकानों को बंद करने के आदेश हैं. लेकिन काशीपुर में न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार ने डीएम को पत्र के माध्यम से कोविड कर्फ्यू के दौरान जनपद के प्रत्येक शहर में अंतिम संस्कार के सामान की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की.
अधिवक्ता ने की अंतिम संस्कार के सामान की दुकानें खोलने की मांग - अंतिम संस्कार के सामान की दुकानें खोलने की मांग
काशीपुर में न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार ने डीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने कोविड कर्फ्यू के दौरान जनपद के प्रत्येक शहर में अंतिम संस्कार के सामान की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की.
पढ़ें:ICMR ने प्लाज्मा थेरेपी को प्रोटोकॉल से हटाया, उत्तराखंड पुलिस बचा चुकी है 150 लोगों की जान
बता दें कि, पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है. ऐसे में सामान्य मौत होने पर अंतिम संस्कार का सामान नहीं मिल रहा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है. इसी को लेकर न्यायालय के अधिवक्ता संजीव कुमार आकाश ने डीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा है कि प्रदेश में विगत काफी दिनों से कोविड कर्फ्यू लागू है, जिसके चलते सभी दुकानें बंद हैं. अपने मित्र के परिचित की मौत का हवाला देते हुए उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके मित्र के परिचित की सामान्य स्थिति में मौत के बाद अंतिम संस्कार का कपड़ा, बांस इत्यादि सामान एकत्र करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पत्र के माध्यम से कोविड कर्फ्यू के दौरान जनपद के प्रत्येक शहर में अंतिम संस्कार के सामान की दुकान खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की.