रुद्रपुर: एंटी ड्रग टास्क फोर्स (एडीटीएफ)कीटीम मैं कोतवाली क्षेत्र से नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से मौके से 358 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए हैं. एडीटीएफ की ओर से आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के इंजेक्शनों को ऊंची कीमतों में बेचा करता था.
पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड कार्यालय परिसर के खाली ग्राउंड में एक संदिग्ध व्यक्ति नशे इंजेक्शन लेकर पहुंचा. जिसे मुखबिर की सूचना पर एडीटीएफ टीम व सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अब्दुल खालिद बताया है, जो कि वॉर्ड नंबर-18, खेड़ा रुद्रपुर का रहने वाला है. आरोपी को 358 नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया है.