खटीमा:लॉकडाउन की अफवाह के चलते व्यापारियों ने कालाबाजारी कर आवश्यक वस्तुओं को महंगे दामों पर बेचना शुरू कर दिया. कालाबाजारी की सूचना पर सीमांत क्षेत्र खटीमा में जिला अधिकारी द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम ने थोक व्यापारियों के यहां की छापेमारी. इस दौरान शहर के व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
कालाबाजारी रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी संतोष सिंह व तहसीलदार यूसफ अली ने संयुक्त रूप से खटीमा नगर में कई व्यवसायियों की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अवसर पर जहां प्रशासनिक टीम ने कालाबाजारी ना किये जाने व सामानों के रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए.