उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ने छापा मारा

खटीमा में कालाबाजारी की सूचना पर सीमांत क्षेत्र खटीमा में जिला अधिकारी द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम ने थोक व्यापारियों के यहां छापेमारी की है.

black marketing in Khatima
black marketing in Khatima

By

Published : Apr 26, 2021, 9:54 PM IST

खटीमा:लॉकडाउन की अफवाह के चलते व्यापारियों ने कालाबाजारी कर आवश्यक वस्तुओं को महंगे दामों पर बेचना शुरू कर दिया. कालाबाजारी की सूचना पर सीमांत क्षेत्र खटीमा में जिला अधिकारी द्वारा कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई गई टीम ने थोक व्यापारियों के यहां की छापेमारी. इस दौरान शहर के व्यापारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

कालाबाजारी रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी संतोष सिंह व तहसीलदार यूसफ अली ने संयुक्त रूप से खटीमा नगर में कई व्यवसायियों की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अवसर पर जहां प्रशासनिक टीम ने कालाबाजारी ना किये जाने व सामानों के रेट लिस्ट दुकान के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- कैबिनेट: टीकाकरण के लिए 450 करोड़ मंजूर, 479 आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सेवा विस्तार

इसके साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी की गई कि अगर किसी दुकानदार को कालाबाजारी करते पकड़ा जाता है, उसके खिलाफ आपदा अधिनियम में सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details