लक्सर:प्रदेश में करोना महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. जिसके तहत कोविड-19 के चलते लक्सर तहसील प्रशासन ने मेडिकल टीम के साथ उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के खानपुर बॉर्डर का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही प्रशासन ने बॉर्डर पर तैनात पुलिस और मेडिकल टीम को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्मार्ट सिटी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. बिना रजिस्ट्रेशन किसी भी व्यक्ति का उत्तराखंड में प्रवेश नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एक-दो दिन के लिए आने वाले व्यक्ति को फैसिलिटी क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है. बल्कि उस व्यक्ति से बॉर्डर पर ही पूरा ब्योरा लिया जा रहा है.