उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर जनपद में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी - खटीमा उधम सिंह नगर पराली जलाना समाचार

पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. जिसके तहत राजस्व उपनिरीक्षक पराली जलाने पर निगरानी करेंगे.

khatima us nagar stuble burning news
पराली जलाने पर प्रशासन सख्त.

By

Published : Oct 24, 2020, 8:54 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में किसानों द्वारा पराली जलाई जा रही हैं. किसानों के पराली जलाने से पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण फैल रहा है. किसानों के पराली जलाने पर प्रशासन सख्त हो गया है. पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है. जिसके तहत राजस्व उपनिरीक्षक पराली जलाने पर निगरानी करेंगे.

पराली जलाने पर प्रशासन सख्त.

प्रशासन द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है. वहीं किसानों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने को मना किया है. वहीं किसानों का कहना है कि पराली को लेकर कोई उचित प्रबंध नहीं किया जा रहा है, जिससे किसान को पराली न जलाना पड़े.

यह भी पढ़ें-गंगोत्री नेशनल पार्क में बड़ी तादाद में दिख रहे भरल, वन महकमे ने जताई खुशी

वहीं एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि खटीमा तहसील के समस्त राजस्व उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने क्षेत्रों में किसानों को पराली ना जलाने के लिए समझाया जाएगा. यदि फिर भी किसान पराली जलाते हैं तो तत्काल सूचित करें. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रशासन किसानों को समझा रहा है कि वह खेतों की पराली को ना जलाएं और अन्य तरीके से नष्ट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details