उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लाखों के पॉपुलर के पेड़ गायब होने के बाद जागा प्रशासन, तैनात किए पीआरडी के जवान

किच्छा क्षेत्र में सरकारी भूमि में लगे पॉपुलर के पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाए जाने के बाद प्रशासन नींद से जागा है. जिला प्रशासन (Rudrapur District Administration) ने फार्म में नीलामी की कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध लकड़ी कटान को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर में लाखों के पॉपुलर के पेड़ गायब.

By

Published : Jun 23, 2022, 2:14 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा क्षेत्र में सरकारी भूमि में लगे पॉपुलर के पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाई जा रही है. लंबे समय से हो रही लकड़ी की तस्करी के बाद प्रशासन (Rudrapur Administration) जागा है. अब जिला प्रशासन (Rudrapur District Administration) ने फार्म में नीलामी की कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध लकड़ी कटान को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है. इसके अलावा पांच पीआरडी के जवानों को भी तैनात किया गया है.

किच्छा तहसील क्षेत्र स्थित सरकारी भूमि पवन फार्म में लंबे समय से तस्करों द्वारा पॉपुलर के पेड़ों को निशाना बनाया जा रहा है. तस्कर फार्म से अब तक लाखों का माल पार कर सरकार को चूना लगा चुके हैं. लाखों का नुकसान होने के बाद अब जिला प्रशासन नींद से जागा है. अवैध कटान रोकने के लिए अब प्रशासन ने किच्छा कोतवाली पुलिस को फार्म के आसपास गश्त करने के साथ ही किच्छा प्रशासन को 5 पीआरडी और होमगार्ड के जवान दिए हैं.

पढ़ें-हरे पेड़ों पर भू-माफिया ने चलाई आरी, जांच में जुटा राजस्व विभाग

पॉपुलर के पेड़ गायब होने के बाद जागा प्रशासन.

ये जवान फार्म में पेड़ों की सुरक्षा कार्य में लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रशासन द्वारा फार्म में स्थित पॉपुलर के पेड़ों की नीलामी की कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन नीलामी प्रक्रिया तक अवैध कटान को रोकना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. यहां प्रशासन की नाक के नीचे तस्कर हजारों पॉपुलर के पेड़ों को काटकर ले जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details