रुद्रपुर: किच्छा क्षेत्र में सरकारी भूमि में लगे पॉपुलर के पेड़ों पर तस्करों द्वारा आरी चलाई जा रही है. लंबे समय से हो रही लकड़ी की तस्करी के बाद प्रशासन (Rudrapur Administration) जागा है. अब जिला प्रशासन (Rudrapur District Administration) ने फार्म में नीलामी की कार्रवाई शुरू करते हुए अवैध लकड़ी कटान को रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है. इसके अलावा पांच पीआरडी के जवानों को भी तैनात किया गया है.
किच्छा तहसील क्षेत्र स्थित सरकारी भूमि पवन फार्म में लंबे समय से तस्करों द्वारा पॉपुलर के पेड़ों को निशाना बनाया जा रहा है. तस्कर फार्म से अब तक लाखों का माल पार कर सरकार को चूना लगा चुके हैं. लाखों का नुकसान होने के बाद अब जिला प्रशासन नींद से जागा है. अवैध कटान रोकने के लिए अब प्रशासन ने किच्छा कोतवाली पुलिस को फार्म के आसपास गश्त करने के साथ ही किच्छा प्रशासन को 5 पीआरडी और होमगार्ड के जवान दिए हैं.