काशीपुर/ हल्द्वानी:कुमाऊं में लगातार सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने का काम जोरों पर हैं. काशीपुर में तालाब और चकबंदी सड़कों से अतिक्रमण मुक्त कराने के अभियान में अब तक जिला प्रशासन ने 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवा लिया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. वहीं, हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जे पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. जिला प्रशासन शहर के सिंधी चौराहे पर सिंचाई विभाग के जमीन पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों के पक्के और कच्चे मकानों पर अतिक्रमण चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को तोड़ने का काम किया.
एक्शन में काशीपुर प्रशासन: लंबे समय से तालाब और चकबंदी रोड पर अतिक्रमण कर खेती कर रहे ऐसे स्थानों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. प्रशासन की टीम ने अभियान के दौरान 490 तालाब और 558 चकबंदी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इस दौरान टीम ने 100 से अधिक पक्के भवनों को ध्वस्त भी किया है. जनपद में अतिक्रमण हटाओ अभियान 30 जून तक जारी रहेगा. एडीएम ललित नारायण मिश्रा ने बताया जनपद में अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.