बाजपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों ईटीवी भारत ने रामजीवनपुर में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर देख प्रशासन हरकत में आ गया है. वहीं, मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार जोगा सिंह और एडीओ पंचायत शिवप्रसाद नवानी ने रामजीवनपुर में पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन किया. साथ ही बीएलओ से सष्टीकरण मांगा.
गौर हो कि, बीते सोमवार को बाजपुर के रामजीवनपुर गांव के सैकड़ों लोग एसडीएम कोर्ट पहुंचे थे. जहां पर लोगों ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने की बात कही थी. साथ ही दो दिन के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने की मांग भी की थी. वहीं, नाम नहीं जोड़े जाने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी थी. जिस पर एसडीएम एपी वाजपेई ने मामले की जांच तहसीलदार जोगा सिंह को सौंपते हुए ग्रामीणों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था.