खटीमा:पांच साल से आधार कार्ड नहीं बनने से परेशानी का सामना कर रही दिव्यांग पैरालाइज महिला का आधार कार्ड पंजीकरण हो गया है. एसडीएम योगेंद्र सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने महिला के घर जाकर आधार अप्लाई करवाया. आधार कार्ड पंजीकरण होने पर महिला ने ईटीवी भारत और प्रशासन का आभार जताया है.
बता दें मंडलसेरा के उत्तरी वार्ड निवासी धनुली देवी 2009 में एक हादसे के दौरान पैर गंवा बैठी थी. जिसके बाद उसके शरीर का निचला हिस्सा भी पैरालाइज हो गया था. तब से महिला बिस्तर पर है. महिला को समाज कल्याण विभाग से दिव्यांग पेंशन दी गई थी. पूर्व में उन्हें नियमित पेंशन मिलती रही, लेकिन पिछले पांच वर्षों से आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था.
पढ़ें-उत्तराखंड के कई शहरों में घटा वायु प्रदूषण का स्तर, जानिए मुख्य वजह
महिला की परेशानी को लेकर एसडीएम से बात की गई तो उन्होंने तत्काल आधार कार्ड पंजीकरण करवाने का भरोसा दिलाया. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन की टीम को महिला के घर भेजा. राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन मेहता, समाज कल्याण विभाग के कनिष्ठ सहायक दिनेश पंत, आधार कार्ड बनाने वाले विनोद पंत महिला के घर पहुंचे. जिसके बाद महिला का आधार पंजीकरण कराया गया.
पढ़ें-पांच फीट बर्फ में ढका हेमकुंड साहिब, आस्था पथ भी बर्फ से लबालब
महिला का आधार के लिए पंजीकरण होने के बाद वार्ड के सभासद कैलाश आर्या ने कहा कि लंबे समय से महिला परेशान थी. वह चल-फिर पाने में असमर्थ थी, जिसके कारण आधार नहीं बन सका था. वहीं, एसडीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि दिव्यांग महिला को समाज कल्याण विभाग से पेंशन लगातार आ रही थी. उनका आधार कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें कुछ सालों से इसका लाभ नहीं मिल रहा था. जिसे देखते हुए राजस्व उपनिरीक्षक और समाज कल्याण कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया. महिला का आधार पंजीकरण करा दिया है. 15-20 दिनों में उनका आधार कार्ड बन जाएगा.