काशीपुर:राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया और व्यापारियों ने सड़कों पर रखे सामना को जब्त कर लिया. इस दौरान व्यापारियों की अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में मामला शांत हो गया.
काशीपुर में उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है. प्रशासन और काशीपुर नगर निगम की टीम ने बीते दिनों अतिक्रमण को चिन्हित कर व्यापारियों को नोटिस जारी किया था. लेकिन प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद भी व्यापारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया और गुरुवार को संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण को ध्वस्त किया.
पढ़ें-बजट सत्र की तैयारियों में जुटी धामी सरकार, मंत्री इस दिन देंगे विधायकों के सवालों का जवाब