उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन सख्त, चालान काटकर सामान किया जब्त - खटीमा न्यूज

उधम सिंह नगर में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान जारी है. प्रशासन ने खटीमा में दुकानदारों द्वार किए अतिक्रमण को हटाया.

Remove Encroachment Campaign
अतिक्रमण हटाओ अभियान

By

Published : Dec 28, 2019, 10:41 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 12:01 PM IST

खटीमा:शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का नगद चालान काटा गया. साथ ही दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को कब्जे में लिया गया. अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार समय-समय पर चलता रहेगा.

व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. उधम सिंह नगर जिले के सीमांत नगर पालिका खटीमा में प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. उसके बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ें:सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचा समर्थक

जिस पर तहसीलदार खटीमा युसूफ अली के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने मुख्य बाजार की सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान टीम ने एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर नगद चालान काटा. वहीं, दुकानदारों के सड़क पर रखे सामान को भी जब्त किया गया. इस मामले में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के खिलाफ उनका यह अभियान लगातार समय-समय पर चलता रहेगा.

Last Updated : Jan 4, 2020, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details