खटीमा:शहर के मुख्य बाजार में प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण करने वाले एक दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का नगद चालान काटा गया. साथ ही दुकानों के बाहर सड़क पर रखे सामान को कब्जे में लिया गया. अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान लगातार समय-समय पर चलता रहेगा.
व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पालिका, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है. उधम सिंह नगर जिले के सीमांत नगर पालिका खटीमा में प्रशासन ने कई बार दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. उसके बाद भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया.