उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जांच के बाद 50 लोगों को भेजा घर, 14 दिन से थे क्वॉरेंटीन - Ramnagar sayukt Hospital

कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को लेकर 50 लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया था. सभी को प्रशासन ने 14 दिन के क्वॉरेंटीन के बाद छोड़ दिया है.

प्रशासन ने 50 लोगों को भेजा घर
प्रशासन ने 50 लोगों को भेजा घर

By

Published : Apr 15, 2020, 9:25 AM IST

Updated : Apr 15, 2020, 1:21 PM IST

रामनगर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर 50 लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया था. बीते दिनों सभी लोगों ने बाहर की यात्रा की थी. जिसके बाद सभी को प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटीन किया था. क्वॉरेंटीन अवधि पूरा होने पर बुधवार को सभी लोगों को प्रशासन ने छोड़ दिया है. ये लोग जांच में पूर्णतया स्वस्थ्य पाए गए.

स्वस्थ पाने पर प्रशासन ने 50 लोगों को भेजा घर.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने आदेश दिया था, कि बाहर से आए हुए सभी लोगों को क्वॉरेंटीन किया जाए. जिसके तहत रामनगर में पिछले 14 दिनों से 100 से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटीन किया गया था. आज स्वस्थ लोगों को रामनगर प्रशासन द्वारा जांच के बाद जरूरी सलाह देकर छोड़ दिया गया.

पढ़ें-दूसरे कैंपों में शिफ्ट किए गए नेपाली मजदूर, सोशल डिस्टेंसिंग बनी वजह

रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस ने बताया कि कुछ लोगों को छोड़ा जा रहा है. इनमें कोई सिम्टम्स नहीं मिले जो पिछले 14 दिनों से स्वस्थ्य हैं. उन्होंने कहा कि, अगले 14 दिन के लिए हम उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके हाथ में मुहर भी लगा रहे हैं. साथ ही सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details