उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: बिहार भेजे जाएंगे 35 प्रवासी मजदूर

काशीपुर में फंसे 35 प्रवासियों को काठगोदाम से ट्रेन के जरिए बिहार भेजा जाएगा.

By

Published : Jun 5, 2020, 5:47 PM IST

kashipur
प्रवासियों को भेजने की तैयारी

काशीपुर: लॉकडाउन के दौरान काशीपुर में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घर भेजा रहा है. काशीपुर में फंसे 35 प्रवासी मजदूरों को शुक्रवार को काठगोदाम से ट्रेन के जरिए बिहार भेजने की तैयारी की जा रही हैं. लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में फंसे मजदूर सरकार से वापस भेजे जाने की गुहार लगा रहे हैं. सरकार द्वारा अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन मजदूरों को वापस उनके घर भेज रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में चाय के बागान क्यों नहीं हुए सफल, जानिए एक्सपर्ट की राय

आज काठगोदाम से बिहार जाने वाली ट्रेन के जरिए से 35 प्रवासी मजदूरों को भेजने की तैयारी की जा रही है. प्रवासी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद काशीपुर से भेजा जाएगा. एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि ये लोग लॉकडाउन से पहले फैक्ट्रियों में नौकरी और दिहाड़ी पर काम करने के लिए काशीपुर आए थे. इन लोगों ने प्रशासन से घर वापस भेजने की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासन उन्हें वापस भेज रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details