उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HC के आदेश के बाद प्रशासन ने सड़क किनारे से हटाए धार्मिक स्थल, भारी पुलिस बल रहा तैनात - धार्मिक स्थल हटाने का काम

बाजपुर में नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सड़क किनारे से धार्मिक स्थल हटवाए. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा.

bajpur news
धार्मिक स्थल.

By

Published : Jul 9, 2020, 6:06 PM IST

बाजपुरः प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रीय और राज्य मार्ग किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने की कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बाजपुर में भारी सुरक्षा के बीच धार्मिक स्थलों को जेसीबी की मदद से हटाया गया.

बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रशासन को राष्ट्रीय और राज्य मार्ग के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटाने के आदेश दिए थे. स्थानीय प्रशासन ने बाजपुर के दोराहे पर स्थित धार्मिक स्थलों को हटाया था. जिसके बाद अब बाजपुर के नमुना भट्ट पुरी गांव में बने धार्मिक स्थल को हटाया गया है.

प्रशासन ने सड़क किनारे से हटाए धार्मिक स्थल.

ये भी पढ़ेंःऐतिहासिक कलेक्ट्रेट भवन को बनाया जाएगा म्यूजियम, कुमाउंनी संस्कृति की दिखेगी झलक

वहीं, प्रशासन की कार्रवाई से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाजपुर में कोतवाली के पास बनी जामा मस्जिद के गेट को हटाना शुरू कर दिया है. बाजपुर एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन कराया जा रहा है और बचे हुए धार्मिक स्थलों को भी हटवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details