उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: प्रशासन की टीम ने हटाया अतिक्रमण, दी चेतावनी - काशीपुर में अतिक्रमण पर कार्रवाई

काशीपुर के बाजपुर रोड पर दोबारा हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्रवाई की. टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाते हुए दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी.

kashipur
अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Nov 7, 2020, 9:06 AM IST

काशीपुर: बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल में निर्माणाधीन एनएच पर पुल के समीप प्रशासन के अतिक्रमण हटाने के कुछ माह बाद ही अतिक्रमणकारियों ने फिर से जमीन पर काबिज होने की कोशिश शुरू कर दी है. जिसपर कार्रवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया. साथ ही दोबारा ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी.

पढ़ें- दीपावली से पहले फिर चलेगा अतिक्रमण अभियान, नए ट्रैफिक प्लान की तैयारी तेज

गौर हो कि काशीपुर के हेमपुर इस्माइल क्षेत्र में तीन माह पूर्व कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 40 पक्के निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी. जिसके बाद जिलाधिकारी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सरकारी भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण व अवैध निर्माण न किए जाने और सप्ताहवार रिपोर्ट दाखिल किए जाने के निर्देश दिए गए. इसी क्रम में प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे कुछ लोगों का कच्चा अतिक्रमण हटाते हुए वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी.

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल का कहना है कि हाइकोर्ट के निर्देश के अनुसार हर सप्ताह प्रशासन हेमपुर इस्माइल के इस क्षेत्र पर मुआयना कर रिपोर्ट कोर्ट को भेजेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details