उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सरकारी जमीन पर बने 22 धार्मिक स्थलों को हटाया गया - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

हाल ही में नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकारी जमीन पर बने धार्मिक स्थलों का हटाने के आदेश दिया था. जिसके बाद खटीमा प्रशासन ने ये कार्रवाई की.

खटीमा
खटीमा

By

Published : Mar 12, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:43 PM IST

खटीमा:नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद उधम सिंह नगर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. खटीमा में प्रशासन ने सरकारी भूमि, पार्क और सड़कों पर बने 23 धार्मिक स्थलों को चिन्हित था. जिसमें से 22 पर गुरुवार को कार्रवाई हुई.

नैनीताल हाई कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया था कि 23 मार्च तक सरकारी जमीन पर बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए. जिस पर उधम सिंह नगर प्रशासन में काम करना शुरू कर दिया है. गुरुवार शाम को प्रशासन की टीम ने खटीमा में ऐसे 22 धार्मिक स्थलों को हटाया जो सरकारी जमीन पर बने हुए थे.

सरकारी जमीन पर बने 22 धार्मिक स्थलों को हटाया गया

पढ़ें-आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, परोसी जा रही एक्सपायरी खाद्य सामग्री

खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट ने बताया कि उन्होंने सरकारी भूमि पर बने 23 धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया था. जिसमें से 22 पर अतिक्रमण हटा लिया गया है.

एसडीएम के अनुसार दो साल पहले हाईकोर्ट के आदेशों पर प्रशासन ने खटीमा में सार्वजनिक स्थल, सड़क किनारे और पार्कों की जमीन पर बने 23 धर्मिक स्थलों को चिन्हित किया था.

Last Updated : Mar 12, 2020, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details