उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलभराव से निपटने की तैयारी, प्रशासन ने नालों से हटाया अतिक्रमण

सितारगंज क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य बाजार-सिडकुल रोड में सरकारी भवनों और नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया.

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

By

Published : Jul 6, 2019, 11:39 AM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के सितारगंज के शहरी क्षेत्रों, सरकारी भवनों और नालों के ऊपर लगाए गए खोके और टीन शेड जैसे अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला. प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मौके से दर्जनों खोके और उसमें रखे सामान को जब्त कर लिया है.

सितारगंज के शहरी क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य बाजार-सिडकुल रोड से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सरकारी बिल्डिंगों के आगे किए गए कच्चे निर्माण को तोड़ा गया. साथ ही नालों के ऊपर रखे गए खोके में रखे सामान को प्रशासन ने जब्त कर लिया. वहीं, अवैध रूप से नालों के ऊपर निर्माण कर बनाई गई मछली की दुकानों को भी हटाया गया.

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान.

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार के बजट से हरीश रावत हुये निराश, बोले- उत्तराखंड आपसे क्या कहे?

उपजिलाधिकारी सितारगंज मनीष बिष्ट ने बताया कि बरसात के मौसम को देखते हुए शहर में जलभराव से निपटने के लिए प्रशासन की संयुक्त टीम ने नालों के ऊपर बने अतिक्रमण पर चाबुक चलाया. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details