खटीमा: उधम सिंह नगर के सितारगंज के शहरी क्षेत्रों, सरकारी भवनों और नालों के ऊपर लगाए गए खोके और टीन शेड जैसे अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला. प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मौके से दर्जनों खोके और उसमें रखे सामान को जब्त कर लिया है.
सितारगंज के शहरी क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य बाजार-सिडकुल रोड से अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान सरकारी बिल्डिंगों के आगे किए गए कच्चे निर्माण को तोड़ा गया. साथ ही नालों के ऊपर रखे गए खोके में रखे सामान को प्रशासन ने जब्त कर लिया. वहीं, अवैध रूप से नालों के ऊपर निर्माण कर बनाई गई मछली की दुकानों को भी हटाया गया.