उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून से पहले व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट, संसाधन जुटाने के दिए निर्देश

उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने मानसून सत्र के मद्देनजर सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, बिजली विभाग, वन विभाग समेत कई अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को 15 जून से होने वाली बारिश के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा.

मानसून से पहले व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम.

By

Published : May 29, 2019, 8:06 PM IST

जसपुरःमानसून सीजन से पहले ही आपदा से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी क्रम में एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने बैठक में बरसात के दौरान किसी भी तरह की आपदा और परेशानी से निपटने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही मानसून से पहले कार्य योजना बनाकर तैयार रहने और संसाधन जुटाने की बात कही. वहीं, इस बार आपदा से निपटने के लिए दो चौकियों की स्थापना भी गई है, जबकि तहसील में आपदा कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

मानसून से पहले व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते एसडीएम.


बुधवार को उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह ने मानसून सत्र के मद्देनजर सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा, बिजली विभाग, वन विभाग समेत कई अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को 15 जून से होने वाली बारिश के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा.

ये भी पढ़ेंःदोस्तों से तैरना आने की बात कह कर कोसी नदी में लगा दी छलांग, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला शव

दिए ये निर्देश-

  • बरसात से पहले फीका नदी में बाढ़ के खतरे से बचने के लिए पिचिंग करायें.
  • राजपुर और कलावली में चौकी बनाने के निर्देश दिए.
  • बरसात से पहले नगरपालिका को नालों की सफाई करने को कहा.
  • स्वास्थ्य और पशु चिकित्सा विभाग पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध करायें.
  • पुलिस विभाग को आपदा से निपटने के यंत्रों को तैयार रखें.
  • पीडब्ल्यूडी समेत सभी विभागों को सभी संसाधनों को जुटाने के आदेश दिए.
  • बाढ़ चौकियों को समय से स्थापित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के आदेश.
  • एसडीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा.
  • दैवीय आपदा से संबंधित कोई भी अप्रिय घटना होने पर त्वरित गति से बचाव कार्य शुरू करें.
  • एसडीएम ने रिस्पांस टाइम को कम से कम करने की भी हिदायत दी.
  • संचार सुविधाओं को दुरुस्त रखकर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये सभी अधिकारी तालमेल बनाकर रखें. साथ ही एक-दूसरे के नंबर अपने पास रखने को कहा.
  • पदा प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हिंत कर वहां पर अस्थाई हैलीपेड के लिये जगह बनाएं.

वहीं, इस दौरान एसडीएम ने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने को भी कहा. साथ ही कहा कि आदेशों का पालन नहीं करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उधर, मानसून सीजन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में प्रशासन की पहले से की गई तैयारी आपदा के दौरान कितनी कारगर साबित होती है. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details