उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाढ़ को लेकर प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा, अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

15 जून से शुरू होने वाले मानसून को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए है. वहीं, प्रशासन ने बाढ़ आपदाओं से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.

बाढ़ को लेकर प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा.

By

Published : May 30, 2019, 5:26 PM IST

खटीमा: मानसून सीजन आने पर शहरी क्षेत्रों में जलभराव और ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या को लेकर एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक की. बैठक में जलभराव और बाढ़ वाले स्थानों को चिन्हित किया गया. साथ ही इन समस्याओं से निजात पाने के लिए चर्चा भी की गई. साथ ही एसडीएम निर्मला बिष्ट ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए.

बाढ़ को लेकर प्रशासन ने तैयार की रूपरेखा.

15 जून से शुरू होने वाले मानसून सीजन को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खटीमा एसडीएम ने तहसील के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. इस बैठक में बारिश में आने वाली संभावित बाढ़ आपदा को लेकर चर्चा की गई. साथ ही नगरीय क्षेत्रों में जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल्द ही समस्या से निजात की बात कही गई. वहीं, आपदा की स्थिति से निपटने के लिए रूपरेखा तैयार की गई. एसडीएम खटीमा ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपदा की स्थिति में अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:जानिए, होटलों में लगे हिडन कैमरे से कैसे बचाएं खुद को

एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि मानसून सीजन में आपदा की स्थिति से निपटने को लेकर विभिन्न विभागों के साथ बैठक की गई है. खटीमा तहसील क्षेत्र में मानसून के सीजन में जलभराव और बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details