उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाढ़ आपदा राहत कार्यों की तैयारी में जुटा प्रशासन, राहत उपकरणों का किया सत्यापन - disaster

प्रदेश में 15 जून से बरसात शुरू हो जायेगी. पदाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन ने आपदा राहत कार्यों की तैयारियां शुरू कर दी है. एसडीएम खटीमा और सीओ की संयुक्त टीम ने खटीमा कोतवाली, नानकमत्ता थाना और झनकईया थाने के साथ क्षेत्र की 5 पुलिस चौकियों पर आपदा राहत उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया.

बाढ़ आपदा राहत कार्यों की तैयारी में जुटा प्रशासन.

By

Published : May 27, 2019, 11:44 PM IST

खटीमा: प्रदेश में 15 जून से मानसून की शुरुआत होने वाली है, जिसको लेकर प्रशासन बाढ़ आपदा राहत कार्यों की तैयारी में जुट गया है. एसडीएम और सीओ की संयुक्त टीम ने खटीमा कोतवाली, नानकमत्ता थाना और झनकईया थाना सहित कई पुलिस चौकियों में आपदा राहत उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही जिला प्रशासन को आपदा राहत के लिए आवश्यक उपकरणों की लिस्ट बनाकर भेज दी है.

प्रदेश में 15 जून से बरसात शुरू हो जायेगी. बारिश के मौसम में होने वाली आपदाओं को ध्यान में रखकर प्रशासन ने आपदा राहत कार्यों की तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही प्रशासन ने कोतवाली और चौकियों में आपदा राहत के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण और सामग्री का वितरण कर दिया है.

बाढ़ आपदा राहत कार्यों की तैयारी में जुटा प्रशासन.

सोमवार को एसडीएम खटीमा और सीओ की संयुक्त टीम ने खटीमा कोतवाली, नानकमत्ता थाना और झनकईया थाने के साथ क्षेत्र की 5 पुलिस चौकियों पर आपदा राहत उपकरणों का भौतिक सत्यापन किया. साथ ही खराब हुए उपकरणों की जगह नए उपकरणों की लिस्ट बनाकर जिला प्रशासन को देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:इस शिवधाम में सात रंग बदलता है शिवलिंग, दर्शन के लिए विदेशों से भी आते हैं श्रद्धालु

एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ने बताया कि आपदा राहत को लेकर मुख्य सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होनी है. जिसमें वह आपदा राहत की तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही उनके और सीओ के द्वारा पुलिस प्रशासन को दी गई आपदा राहत सामग्री का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर इन उपकरणों की सहायता से राहत कार्य किए जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details