उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा अनूप सिंह से प्रशासन ने की मुलाकात, दिल्ली कूच कार्यक्रम रद्द करने का किया आग्रह - Car Service Chief Baba Anoop Singh

दिल्ली कूच कार्यक्रम को स्थगित करने के आग्रह को लेकर आज जिला प्रशासन ने कार सेवा प्रमुख बाबा अनूप सिंह से मुलाकात की.

Administration meets Baba Anup Singh to cancel Delhi Cooch program
बाबा अनूप सिंह से प्रशासन ने की मुलाकात

By

Published : Dec 23, 2020, 10:15 PM IST

रुद्रपुर: 25 दिसम्बर को किसान संगठनों को समर्थन देने के लिए दिल्ली कूच कार्यक्रम को देखते हुए आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने गदरपुर सीमा पर स्थित गुरुद्वरा नवाबगंज रामपुर उत्तर प्रदेश में कार सेवा प्रमुख बाबा अनूप सिंह से मुलाकात की. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने उनसे आंदोलन को स्थगित किये जाने का आग्रह किया गया.

बता दें कृषि कानून के विरोध में किसान संगठनों की ओर से 25 दिसम्बर को दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम है. ऐसे में उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से भी दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन दिया जा रहा है. उधम सिंह नगर से भी 25 दिसम्बर को भारी संख्या में किसानों द्वारा दिल्ली कूच कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :हरिद्वार में दुष्कर्म का एक और मामला आया सामने, रेप के बाद प्रेगनेंट हुई 15 साल की छात्रा

दिल्ली जाने के सम्बंध में किसानों से किये गए आह्वान पर जनपद उधमसिंह नगर जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट व उपजिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेयी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें बाबा अनूप सिंह से प्रशासन द्वारा 25 दिसम्बर को प्रस्तावित दिल्ली कार्यक्रम को स्थगित किये जाने का आग्रह किया गया.

पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई

हालांकि, प्रस्ताव को लेकर बाबा अनूप सिंह द्वारा उक्त कार्यक्रम किसान संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने की बात कहते हुए इसमें परिवर्तन हेतु उनसे वार्ता किये जाने की बात कही. बैठक में प्रशासन की ओर से उक्त कार्यक्रम को शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित कराने तथा पुलिस का सहयोग करने को कहा है. जिस पर बाबा अनूप सिंह द्वारा सिख समुदाय विशेषकर युवा वर्ग से शांतिपूर्वक तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details