काशीपुर: उधम सिंह नगर में लॉकडाउन 3.0 में छूट को दौरान ऑड-ईवन फार्मूला लागू होने जा रहा है. काशीपुर में कल से बाजार ऑड-ईवन के फार्मूले के तहत खोले जाएंगे. काशीपुर के नगर निगम सभागार में आज बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस-प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.
उधम सिंह नगर ग्रीन जोन होने के कारण बाजार की सभी दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक खोलने के निर्देश हैं. वहीं, लॉकडाउन 3.0 को सफल बनाने के लिए उधम सिंह नगर जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने 50 फीसदी दुकानें खोलने की अनुमति दी है.
पढ़ें:LOCKDOWN 3.0 काशीपुर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
जिलाधिकारी के आदेश के मद्देनजर आज काशीपुर नगर निगम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में एएसपी राजेश भट्ट, एसडीएम गौरव सिंघल, मुख्य नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र आर्य, सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चन्द्रमोहन रावत मौजूद रहे.
एसडीएम गौरव कुमार ने बताया कि इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बाजार खोले जाने की रणनीति पर चर्चा की गयी. जिसमें फैसला किया गया कि दुकानें के नंबर जारी कर ऑड-ईवन फार्मूले के तहत दुकानें खोली जाएंगी.
उन्होंने बताया कि बाजार में दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश भी वर्जित होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इस दौरान गोदाम से माल मंगाने के लिए ई-रिक्शा की अनुमति रहेगी.