सितारगंज: सिखों के पर्व गुरु पर्व को लेकर शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. कोतवाली में हुई इस बैठक में सभी धर्मों के सम्मानित लोगों सहित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और नगर पालिका ईओ सहित पुलिस टीम मौजूद रही. बैठक में बुलाए गए सभी धर्मों के सम्मानित लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए प्रशासन ने उनकी समस्याएं भी सुनी.
गुरु पर्व पर बड़े धूमधाम से नगर में कीर्तन निकाला जाता है. गुरु नानक जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन उनका जन्मदिन होता है इसलिए इसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है. इस साल गुरुनानक जी की 550वीं जयंती है.