रुद्रपुर:अवैध खनन के खिलाफ (Action on illegal mining of Rudrapur) प्रशासन की छापेमारी लगातार जारी है. प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो स्टोन क्रशर (Action on Rudrapur stone crusher) में 46 लाख का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा एक अवैध भंडारण को सीज करते हुए एक डंपर, दो ट्रैक्टर, एक पिक अप वाहन को सीज किया गया है. अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन गंभीर दिखाई दे रहा है.
डीएम के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बाजपुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. इस दौरान उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी के नेतृत्व में खनन विभाग एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन की रोकथाम हेतु स्टोन क्रशर पर छापेमारी की गई. उप जिलाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मन्नत स्टोन क्रशर में 9110 घन मीटर अधिक उपखनिज पाया गया.