उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर: प्रशासन ने बिहार के 100 प्रवासियों को भेजा घर - Migrant laborers in Bajpur

बाजपुर में चीनी मिल प्रशासन की ओर से 97 कर्मचारियों को स्क्रीनिंग के बाद बिहार स्थित उनके घरों को रवाना कर दिया गया.

उत्तराखंड समाचार
lockdown uttarakhand

By

Published : May 10, 2020, 1:42 PM IST

Updated : May 10, 2020, 3:13 PM IST

बाजपुर:कोरोना वायरस के कारण लाॅकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का पलायन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जनपद के बाजपुर में बिहार के लगभग 100 मजदूरों को घर वापस भेजा गया. जिसमें अकेले चीनी मिल के 97 मजदूरों भी शामिल है. जिनको स्क्रीनिंग के बाद उनके घरों को रवाना कर दिया गया.

वहीं, इन प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि इन्हें घर वापसी का कोई खर्चा नहीं दिया गया है, ऐसे में सभी को 2500- 2500 रुपए यात्रा खर्चा अपनी जेब से वहन करना पड़ा है.

बता दें कि बाजपुर चीनी मिल के पेराई सत्र में हर साल बिहार, कश्मीर, यूपी के अलग-अलग हिस्सों से सीजनल मजदूर काम के लिए आते हें. लेकिन, लाॅकडाउन के कारण चीनी मिल में अनेकों मजदूर फंस गये थे. इससे पहले चीनी मिल प्रशासन द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश पर यूपी के 106, कश्मीर के 18 मजदूरों को पहले ही रवाना कर दिया था.

100 प्रवासियों को भेजा घर

पढ़ें-Covid-19: महाराष्ट्र से ऑटो के जरिए उत्तराखंड आए 4 लोग, टेस्ट में सभी कोरोना पॉजिटिव

वहीं, मिल प्रशासन ने बिहार के 97 मजदूरों को चेकअप के बाद आज उनके घरों को भेज दिया है. अब चीनी मिल में 18 कर्मचारी और बचे हैं. जिनको वापस भेजने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : May 10, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details