उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग पालन को लेकर प्रशासन की सख्त हिदायत, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई - sdm gaurav kumar

काशीपुर में एसडीएम गौरव कुमार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.

kashipur news
बैठक

By

Published : Jun 9, 2020, 6:25 PM IST

काशीपुरः अनलॉक-1 में मिली छूट में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों को न तो पुलिस प्रशासन का खौफ है, न ही कोरोना का डर. बाजार में लोग भीड़ लगाकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं.

काशीपुर नगर निगम में एसडीएम गौरव कुमार ने व्यापार मंडल समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एसडीएम गौरव कुमार ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक ली.

ये भी पढ़ेंःकोरोना: पारंपरिक काम छोड़ कई कंपनियां बना रही है मास्क, बाजार में बढ़ी मांग

वहीं, उन्होंने दुकानों के बाहर खड़े हो रहे ठेलों को दूसरी जगह लगाने के निर्देश भी दिए. जिससे बाजार में भीड़ एकत्र न हो. उधर, काशीपुर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि, सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकडा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. भीड़ बढ़ने से कोरोना का संक्रण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details