उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज में चला प्रशासन का 'पीला पंजा', अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त - सितारगंज लेटेस्ट न्यूज

उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में प्रशासन ने अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया (demolished encroachment in Sitarganj). प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही अतिक्रमण को चिन्हिंत कर दिया था और लगातार इलाके के व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वो अपना अतिक्रमण खुद हटा ले, जिन्होंने नहीं हटाया था, उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई (encroachment in Sitarganj) .

encroachment in Sitarganj
encroachment in Sitarganj

By

Published : Nov 24, 2022, 5:27 PM IST

खटीमा: सितारगंज क्षेत्र में आज 24 नवंबर को प्रशासन की पीला पंजा जमकर गरजा और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की (demolished encroachment in Sitarganj). इस दौरान प्रशासन की टीम ने पहले ही चिन्हिंत अतिक्रमण को ध्वस्त किया (encroachment in Sitarganj).

सितारगंज में राजस्व विभाग, पुलिस और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने पूर्व में चिन्हित अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई की है. सितारगंज शहर में स्थानीय प्रशासन द्वारा मीना बाजार और उसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित किया गया था. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर की मदद से एक सप्ताह से लगातार अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने को सूचित किया जा रहा था.

सितारगंज में चला प्रशासन का 'पीला पंजा'.
पढ़ें- गैंगस्टर सुनील राठी ने छीना हरिद्वार जेल प्रशासन का चैन, अंदर ही बनाई गैंग, एक कैदी को पीटा

प्रशासन की सूचना पर कुछ व्यापारियों द्वारा अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया गया था और लेकिन जिन व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था, उसको हटाने की कार्रवाई आज स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है.

सितारगंज एसडीएम संदीप सैनी ने बताया कि शहर के मीना बाजार और उसके आसपास के क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण चिन्हित किया गया था. व्यापारियों को स्वयं अपना अतिक्रमण को हटाने के लिए लाउडस्पीकर की मदद से मुनादी कराई गई थी. आज स्थानीय प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका और पुलिस की मदद से मीना बाजार और उसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details