खटीमा: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने खटीमा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने खाकरा और ऐठा नाले की जद में आए भवनों पर लाल निशान लगाया गया. हालांकि, इस दौरान लोगों ने राजस्व विभाग की इस कार्रवाई का विरोध भी किया.
बता दें कि खटीमा शहर के बीचोबीच बहने वाले खाकरा और ऐठा नाले के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों नालों की भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे.