उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, भवनों पर लगाए लाल निशान - उत्तराखंड न्यूज

खटीमा प्रशासन की ये कार्रवाई नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर हुई.

खटीमा
खटीमा

By

Published : Aug 16, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 6:19 PM IST

खटीमा: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने खटीमा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की. टीम ने खाकरा और ऐठा नाले की जद में आए भवनों पर लाल निशान लगाया गया. हालांकि, इस दौरान लोगों ने राजस्व विभाग की इस कार्रवाई का विरोध भी किया.

भवनों पर लगाए गए लाल निशान.

बता दें कि खटीमा शहर के बीचोबीच बहने वाले खाकरा और ऐठा नाले के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी. जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों नालों की भूमि पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें-देहरादून: पलक झपकते ही भरभरा कर गिरी दो मंजिला बिल्डिंग, देखें VIDEO

रविवार को राजस्व विभाग की टीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए खाकरा और ऐठा नाले के किनारे हुए अतिक्रमण को चिन्हित लाल निशान लगाया. तहसीलदार खटीमा युसूफ अली ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर खाकरा और ऐठा नाले से अतिक्रमण हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. अतिक्रमण की जद में आने वाले मकान पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 16, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details