उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीनी मिल के ब्रेकडाउन मामले में 4 कर्मचारियों के वेतन में कटौती - Sugar mill closed Jaspur

जसपुर नादेही चीनी मिल में शुरूआत के बाद से लगातार तीसरी बार ब्रेकडाउन होने से जहां मिल कर्मचारियों की भूमिका संदेह के दायरे में नजर आ रही है. वहीं, लगातार मिल ब्रेकडाउन से किसान बेहद परेशान हो गए हैं.

Jaspur Nadehi sugar mill
4 कर्मचारियों की वेतन में की कटौती

By

Published : Dec 11, 2020, 6:47 PM IST

काशीपुर :जसपुर नादेही चीनी मिल की पेराई सत्र शुरू हुए एक सप्ताह भी नहीं हुआ कि तीन बार ब्रेकडाउन हो गया. शुगर मिल में लगातार ब्रेक डाउन होने से कर्मचारियों की भूमिका संदेह के दायरे में दिखाई दे रही है. वहीं, शुगर मिल के लगातार ब्रेक डाउन होने के कारण किसान बेहद परेशान हो गए हैं. मिल के ब्रेकडाउन होने से किसानों की फसल भी तय समय पर नहीं कट पा रही है. जिससे आगामी फसल भी लेट हो रही है.

ये भी पढ़ें :काशीपुर पहुंचे नवनियुक्त दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

गौरतलब है कि एक सप्ताह में तीसरी बार शुगर मिल के ब्रेकडाउन को लेकर मिल प्रबंधक की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठते नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर अब मिल प्रबंधक ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. शुगर मिल प्रबंधक ने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले 4 कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है. वहीं, अन्य कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा गया कि किसान परेशान हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी सही तरीके से करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details