उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सतर्क, कई दुकानदारों के काटे चालान

खटीमा में सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं कर रहे दुकानदारों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए चालान काटे हैं. इसके साथ ही प्रशासन ने दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की बात कही.

दुकानदारों के काटे चालान
दुकानदारों के काटे चालान

By

Published : May 20, 2020, 7:49 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:33 PM IST

खटीमा: जनपद के खटीमा में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया और लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर आम जनता और दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लगातार कहा जा रहा है. लेकिन आम जनता और दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है.

दरअसल, खटीमा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके इस्लामनगर गोटिया में आने वाले ईद के त्योहार की खरीदारी को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसकी सूचना मिलते ही खटीमा तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस की टीम इस्लामनगर-गोटिया पहुंची. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके में घूम कर दुकानदारों को एक बार फिर से सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझाया, साथ ही कई दुकानों के चालान भी काटे.

पढ़ें-मसूरी में लाठी-डंडों से पीटकर युवक ने की बुजुर्ग की हत्या

वहीं मामले में खटीमा तहसीलदार युसूफ अली का कहना है कि प्रशासन द्वारा लगातार बाजारों में दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के बारे में समझाया जा रहा है. बावजूद जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं कर रहे उनके चालान काटे गए है. उन्होंने कहा कि फिर भी दुकानदार नहीं समझे तो आगे कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details